विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक हिंदी कविता संग्रह- Inspiring Poems in Hindi For Student
विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक हिंदी कविता संग्रह- Inspiring Poems in Hindi For Student
Inspiring Poems in Hindi For Student: विद्यार्थी जीवन काफी महत्वपूर्ण होता है और यहां पर आपको कहीं काफी चीजें सीखने को भी मिलती है। आज विद्यार्थी देश का आने वाले भविष्य भी कहलाता है, लेकिन इनका भविष्य तभी सुनहरा बनता है, जब कोई इन्हे बेहतर तरीके से मार्गदर्शन कर सके मार्ग दिखाता है और इनका उत्साह बढ़ाता है।
विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक हिंदी कविता
पढ़ाई और खेल से ज्यादा महत्व होता है, इन्हें उत्साहित करने का ताकि भारत का भविष्य हर काम में उत्साह दिखाई दे और आगे चलकर वह अपने विचारों को और अधिक प्रेषित कर सके। हम सभी के जीवन में कई तरह की समस्याएं आती है और यह समस्याएं कोई समाधान लेकर भी आती है।
उसी तरह से विद्यार्थी जीवन में भी आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन यदि आप प्रेरक स्टोरी को पढ़ते हैं और प्रेरणादायक कविताएं सुनते हैं तो, आपको काफी सपोर्ट मिलता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही प्रेरणादायक स्टोरीज लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने जीवन में उतार सकते हैं।
प्रेरणादायक हिंदी कविता संग्रह
1.
न भाग्य भरोसे बैठकर
न मंदिर-मस्स्जिद जाने से,
सपने हकीकत होते हैं
मेहनत को अपनाने से।
2.
मिल जाती है एक दिन मंजिल
जो करता रहे प्रयास,
कुछ भी नहीं असंभव पाना
गर खुद पर हो विश्वास।
3.
कुछ भाग्य को कोसते हैं
कुछ भगवान् को कोसते हैं,
सफल वही होते हैं जो
सही मार्ग खोजते हैं।
4.
जीवन के सब नियम हैं उल्टे
जान ले ए इन्सान,
कठिन कार्य करने से ही
जीवन हो आसान।
5.
मत मांगो कुछ दुनिया से
तुम देने वाले दाता बनो,
स्वयं अपने कर्मों से तुम
अपने भाग्य विधाता बनो।
6.
थाम लो बिजली बादल की
और थाम ले ये तूफ़ान,
मेहनत की शक्ति से अपने
कर पूरे अरमान।
7.
सब्र रख कर जो
हर इम्तिहान पार करेगा,
एक दिन वही
अपने सपने साकार करेगा।
8.
आसमानों को छूने की ख्वाहिश
दिलों में पलती रहने दो,
हकीकत करने हैं जो ख्वाब
तो एक आग सीने में जलती रहने दो।
9.
ये मत सोचो कि
जमाने को क्या गवारा है,
क्योंकि ये मंज़िल भी तुम्हारी है
और ये सफ़र भी तुम्हारा है।
10.
संघर्षों की आग में तपकर
तकदीर बनानी पड़ती है
मेहनत के रंगों से नई
तस्वीर बनानी पड़ती है,
कुछ भी नहीं मिलता है जग में
जब तक कोई कर्म नहीं हो,
कर्मों से ही किस्मत की
लकीर बनानी पड़ती है।
11.
वो आगे नहीं बढ़ता जो
गिरकर खड़ा नहीं होता,
कोई भी लक्ष्य, इन्सान की
ज़िद से बड़ा नहीं होता
जिसने भी कुछ पाया जग में
उसने संघर्ष किया होगा,
पहचान कहाँ बनती उसकी
गर भाग्य से लड़ा नहीं होता।
12.
कहाँ सफल होता है वह
जो गिर कर हिम्मत हार गया,
विजय उसी को प्राप्त हुयी जो
अपने भय को मार गया,
डूब गया वो लहरों से
जिसने संघर्ष था किया नहीं,
था मारा जिसने हाथ-पैर
वह तैरा और उस पार गया।
13 .
बिना मेहनत कोई फल नहीं मिलता
बैठे-बैठे प्यासे को जल नहीं मिलता,
कीमत चुकानी पड़ती है सपनों की आज ही
यूँ ही किसी को सुनहरा कल नहीं मिलता।
अब उठो देश के कर्णधार,
अपने कर्तव्य का भान करो।
फैला जो ‘हलाहल’ है राष्ट्र में,
‘नीलकंठ’ बन पान करो।
तुम हो राष्ट्र के नव दिनकर,
तुम ही भारत भाग्य विधाता।
गर विमुख हुए कर्तव्य मार्ग से,
देश ‘रसातल’ में जाता।
हैं बड़ी देश को आशाएं,
पूरा करना है ‘कर्म’ तुम्हारा।
जो सहना हो संघर्ष की चोट,
सहकर उठना ‘धर्म’ तुम्हारा।
तुम थको नहीं, तुम रुको नहीं,
तुम झुको नहीं, तुम मिटो नहीं।
‘लक्ष्य’ अगर जो साध दिया,
पाने से पहले हटो नहीं
विद्यार्थी जीवन का सपना एक होना चाहिए ।
मधुर वाणी और आचरण नेक होना चाहिए ।।
एकलव्य सा एकनिष्ठ व कर्म होना चाहिए ।
गुरुजनों के लिए हृदय में मर्म होना चाहिए ।।
हो रहा क्या देश में ये ज्ञान होना चाहिए ।
वीर पुरुषों का सदा ही मान होना चाहिए ।।
इधर उधर की बातों में उलझना शोभित नहीं ।
लक्ष्य क्या है ये सर्वदा ध्यान होना चाहिए ।।
दिन रात पढ़ते रहो
खूब मेहनत करते रहो
मन लगाकर पढ़ते रहो
हर पल आगे बढ़ते रहो
ध्यान का एकाग्र कर पढ़ते रहो
कलम का कमाल दिखाते रहो
सुबह जल्दी से उठा करो
समय से ताल मिलाते रहो
छोटे छोटे लक्ष्य पार करते रहो
एक दिन बड़ा लक्ष्य पाकर
जीवन सफल बनाते रहो
हर जगह एक सफल विद्यार्थी
बनकर पहला नंबर पाते रहो
ऐसे ही दुनिया में नाम बनाते रहो
ऐसे ही दुनिया में नाम बनाते रहो