Research institutes of India | भारत के टॉप रिसर्च इन्स्टिट्यूट | Top institutes of India | Top 10 research institutes of India
इस आर्टिकल में हम भारत के टॉप रिसर्च इंस्टीट्यूट (Research institutes of India) के बारे में जानेंगे। एक रिसर्च इंस्टीट्यूट, रिसर्च सेंटर या कोई रिसर्च संस्था को रिसर्च करने के लिए स्थापित किया जाता है। रिसर्च इंस्टिट्यूट में भिन्न-भिन्न विषयों पर रिसर्च करी जाती है जैसे –विज्ञान, समाजिक विज्ञान , भौतिक विज्ञान , रसायनिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, गणित और कई सारे विषयों पर रिसर्च करी जाती है। रिसर्च इंस्टिट्यूट की जो संख्या है पूरे विश्व में वह अनेक है और विश्व के हर एक देश में कई सारे रिसर्च इंस्टीट्यूट , रिसर्च सेंटर या रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन मौजूद हैं। यह रिसर्च सेंटर अपने देश की उन्नति के लिए रिसर्च करते हैं जिससे उनके देश की प्रगति और तेजी से हो सके। इन रिसर्च इंस्टीट्यूट में प्रोफेसर,असिस्टेंट प्रोफेसर और कई सारे साइंटिस्ट और विद्यार्थी भी होते हैं। भारत में भी कई सारे रिसर्च इंस्टिट्यूट (Research institutes of India) है यदि कोई रिसर्च इंस्टिट्यूट में जाने की रुचि रखता है तो उसके लिए यह जानना बहुत ही आवश्यक होगा कि भारत के टॉप (Top institutes of India) रिसर्च इंस्टीट्यूट कौन-कौन से हैं जिससे विद्यार्थी या किसी को भी उन रिसर्च इंस्टीट्यूट को चुनने में मदद मिलेगी।
तो आइए जानते हैं (Top 10 research institutes of India) भारत के टॉप रिसर्च इंस्टिट्यूट कौन-कौन से हैं।
Research Institutes of India – भारत के टॉप रिसर्च इन्स्टिट्यूट
भारत मे टॉप रिसर्च इन्स्टिट्यूट (Research Institutes of India) में कई सारे कॉलेज है लेकिन हम केवल उसमे से सबसे सर्वोच्च दस रिसर्च इन्स्टिट्यूट (Top 10 research institutes of India) के बारे में जानेंगे।
1. IIsc (Indian institute of Science)
IIsc (Indian institute of Science) एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय है जो की कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित है। इसकी स्थापना 1909 में हुई थी। IISc भारत का नo 1 विश्वविद्यालय है जिसकी स्थापना जमसेद जी टाटा द्वारा की गई थी इसलिये इसे टाटा इन्स्टीट्यूट भी कहा जाता है। इसका Campus एक Urban campus है। यह इंस्टीटयूशन कई सारे कोर्सेस विद्यार्थियों को मुहिया कराता है। इस संस्थान को NIRF द्वारा भारत में रैंक 1 दिया गया है।
Rank : 1
Degree offered :
• Under-graduate (UG) Programme
– B.Sc
– B.E/B.Tech
• Post-graduate (PG) Research Programmes
• Post-graduate (PG) Course Programmes
– M.Sc
– M.E/M.Tech
– MMS
– M.Des
• P.hd Programme
Courses offered :
Business Management studies, engineering , IT , Software , Science , Design , Medical और आदि।
Admission :
Entrance exam –
• CAT (Management)
• GATE (M.Tech)
• IIT-JAM (M.Sc)
• CEED
• JEE-MAINS (B.Sc)
• KVPY
• JEE-Advanced (B.Tech)
Fees : Rs. 32k/year (B.Sc) , Rs. 30k/year (M.Sc) , 30k Rs./year (M.Tech)
Placement : average package – 10 LPA INR
Website : iisc.ac.in
2. IIT-Madras (Indian Institute of Technology , Madras)
IIT-Madras एक सार्वजनिक तकनीकी विश्वविद्यालय है जो कि तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित है। IIT-Madras की स्थापना 1959 की गई थी। इसकी स्थापना पश्चिम जर्मन सरकार द्वारा की गई थी। इसके पहले बैच में 120 विद्यार्थी थे। इस संस्थान के कैंपस का क्षेत्रफल 2.5 km है। इसे भारत मे 2 रैंक दिया गया है।
Rank : 2
Degree : B.sc , M.sc , B.tech , M.tech , P.hd , MBA
Admission : IIT-JEE और , JEE Advanced entrance (B.tech) , IIT-JAM (M.sc) , GATE (M.tech और P.Hd) CAT (MBA)
FEE : 1.2 लाख/वर्ष (B.tech) , 56 हजार कुल (M.sc)
Courses : CSE , EEE , ECE , Mechanical engineering और आदि।
Website : www.iitm.ac.in
3. IIT-B (Indian institute of technology , Bombay)
IIT-B एक सार्वजनिक तकनीकी विश्वविद्यालय है जो कि मुंबई के पवई ,महाराष्ट्र में स्थित है। IIT-B की स्थापना 1958 में की गई थी। IIT-B का पहला बैच 100 विद्यार्थियों का था। यह संस्थान पवई में 2.2 km से ज्यादा क्षेत्रफल में बनाया गया है। इसमें 2 , 4 , और 5 साल के प्रोग्राम के कोर्सेज हैं। इसे एनआईआरएफ (NIRF) द्वारा भारत में 3 रैंक दिया गया है।
Rank : 3
Degree : B.sc , M.sc , B.tech , M.tech , P.hd , MBA
Admission : IIT-JEE और , JEE Advanced entrance (B.tech) , IIT-JAM (M.sc) , GATE (M.tech और P.Hd) CAT (MBA)
FEE : 2.5 लाख/वर्ष (B.tech) , 20 हजार/सेमस्टर (M.sc)
Courses : CSE , EEE , ECE , Mechanical engineering और आदि।
Website : www.iitb.ac.in
4. IIT-D (Indian Institute of Technology , Delhi)
IIT-D भी एक सार्वजनिक तकनीकी विश्वविद्यालय है जो कि साउथ दिल्ली के हौज़ खास में स्थित है। IIT-D की स्थापना 1961 की गई थी। इस संस्थान के कैंपस के क्षेत्रफल 320 एकर और 1.3 km है। इसे भारत मे 4 रैंक दिया गया है।
Rank : 4
Degree : B.sc , M.sc , B.tech , M.tech , P.hd , MBA
Admission : IIT-JEE और , JEE Advanced entrance (B.tech) , IIT-JAM (M.sc) , GATE (M.tech और P.Hd) CAT (MBA)
FEE : 8-10 लाख कुल (B.tech) , 50 हजार कुल (M.sc)
Courses : CSE , EEE , ECE , Mechanical engineering और आदि।
Website : home.iitd.ac.in
5. IIT-KGP (Indian Institute of Technology , Kharagpur)
IIT-KGP भी एक सार्वजनिक तकनीकी विश्वविद्यालय है जो कि पश्चिम बंगाल के खरगपुर में स्थित है। IIT-kgp की स्थापना 1951 में की गई थी। यह भारत का सबसे पहला IIT है। इसके कैंपस का क्षेत्रफल 8.7 km है। इसे भारत मे NIRF द्वारा 5 रैंक दिया गया है।
Rank : 5
Degree : B.sc , M.sc , B.tech , M.tech , P.hd , MBA
Admission : IIT-JEE और , JEE Advanced entrance (B.tech) , IIT-JAM (M.sc) , GATE (M.tech और P.Hd) CAT (MBA)
FEE : 1.4 लाख/सेमस्टर (B.tech) , 30 हजार/वर्ष (M.sc)
Courses : CSE , EEE , ECE , Mechanical engineering और आदि।
Website : www.iitkgp.ac.in
6. IIT-Kanpur (Indian Institute of Technology , Kanpur)
IIT-Kanpur भी एक सार्वजनिक तकनीकी विश्वविद्यालय है जो कि उत्तर प्रदेश के कानपुर के कल्यानपुर में स्थित है। IIT-kanpur की स्थापना 1959 में की गई थी। इसकी स्थापना में 9 US research विश्वविद्यालयों ने मदद की थी। यह भारत का पहला संस्थान था जो Computer science की शिक्षा दे सकता था। इसे भारत मे NIRF द्वारा 6 रैंक दिया गया है।
Rank : 6
Degree : B.sc , M.sc , B.tech , M.tech , P.hd , MBA
Admission : IIT-JEE और , JEE Advanced entrance (B.tech) , IIT-JAM (M.sc) , GATE (M.tech और P.Hd) CAT (MBA)
FEE : 1.1 लाख/सेमस्टर (B.tech) , 32 हजार/वर्ष (M.sc)
Courses : CSE , EEE , ECE , Mechanical engineering और आदि।
Website : www.iitk.ac.in
7. IIT-Roorkee (Indian Institute of Technology , Roorkee)
IIT-Roorkee भी एक सार्वजनिक तकनीकी विश्वविद्यालय है जो कि उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में स्थित है। IIT-Roorkee की स्थापना 1949 में की गई थी लेकिन इसे पहेले थॉमसन कॉलेज ऑफ सिविल इंजीनियरिंग के नाम से जाना जाता था जिसकी स्थापना 1847 में की गई थी जिसे बाद में बदल कर IIT बना दिया गया था। यह एशिया का सबसे पुराना तकनीकी संस्थान है। इसके कैंपस का क्षेत्रफल 1.48 km है। इसे भारत मे NIRF द्वारा 7 रैंक दिया गया है।
Rank : 7
Degree : B.sc , M.sc , B.tech , M.tech , P.hd , MBA
Admission : IIT-JEE और , JEE Advanced entrance (B.tech) , IIT-JAM (M.sc) , GATE (M.tech और P.Hd) CAT (MBA)
FEE : 1.24 लाख/सेमस्टर (B.tech) , 26 हजार/वर्ष (M.sc)
Courses : CSE , EEE , ECE , Mechanical engineering और आदि।
Website : www.iitr.ac.in
8. AIIMS , New Delhi (All India institute of medical sciences)
AIIMS एक सार्वजनिक हस्पताल और मेडिकल रीसर्च विश्वविद्यालय है जो की नई दिल्ली में स्थित है। इसकी स्थापना 1956 में हुई थी। इसका Campus एक urban campus है। इसका स्वायत्त संचालन स्वास्थ मंत्रालय और परिवार कल्याण द्वारा होता है। NIRF द्वारा भारत में रैंक 8 दिया गया है।
Rank : 8
Degree offered :
UG (Under graduation)
• MBBS
• B.Sc (Hons.) Nursing
• B.Sc. (Hons.) Opthalmic Techniques
•B.Sc. (Hons.) Medical Technology
PG (Post graduation)
• M.D/M.S/M.D.S
• M.Ch. (5 year course)
• M.Sc. / M. Biotechnology
Admission : NEET UG (National Eligibility cum Entrance Test) entrance , NEET PG (National Eligibility cum Entrance Test) entrance.
Fees : Annual Rs.1628 (MBBS)
Annual Rs. 2292 (MD/MS)
Website : www.aiims.edu
9. IIT-Guwahati (Indian Institute of Technology , Guwahati)
IIT-Guwahati एक सार्वजनिक तकनीकी विश्वविद्यालय है जो कि असम के गुवाहाटी के उमंगों क्षेत्र में स्थित है। IIT-guwahati की स्थापना 1994 में की गई थी। यह भारत का 6 IIT है जिसकी स्थापना की गई थी। इसके कैंपस का क्षेत्रफल 2.8 km है। इसे भारत मे NIRF द्वारा 9 रैंक दिया गया है।
Rank : 9
Degree : B.sc , M.sc , B.tech , M.tech , P.hd , MBA
Admission : IIT-JEE और , JEE Advanced entrance (B.tech) , IIT-JAM (M.sc) , GATE (M.tech और P.Hd) CAT (MBA)
FEE : 1.48 लाख/सेमस्टर (B.tech) , 35 हजार/वर्ष (M.sc)
Courses : CSE , EEE , ECE , Mechanical engineering और आदि।
Website : www.iitg.ac.in
10. TIFR (Tata Institute of fundamental Research)
TIFR (Tata Institute of fundamental Research) एक सार्वजनिक deemed रिसर्च विश्वविद्यालय है जो कि महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित है। TIFR (Tata Institute of fundamental Research) 1945 में की गई थी। यह विश्विद्यालय भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ़ अणु उर्जा (Department of atomic energy) के अंतगर्त चलती है। इसके कैंपस का क्षेत्रफल 206 acre में है। इसे भारत मे NIRF द्वारा 10 रैंक दिया गया है।
Rank : 10
Degree : M.sc , M.Sc + P.hd , P.hd
Admission : IIT-JAM (M.sc) , GATE (P.hd) , TIFR GS
FEE : ₹5000/वर्ष (P.hd) , ₹2500/वर्ष (M.sc)
Courses : Science , Agriculture , Engineering और आदि।
Website : www.tifr.res.in
Read more : Top university of India
Top 10 research institutes of India – भारत के टॉप 10 रिसर्च इन्स्टिट्यूट
1. IIsc (Indian institute of Science)
2. IIT-Madras (Indian Institute of Technology , Madras)
3. IIT-B (Indian institute of technology , Bombay)
4. IIT-D (Indian Institute of Technology , Delhi)
5. IIT-KGP (Indian Institute of Technology , Kharagpur)
6. IIT-Kanpur (Indian Institute of Technology , Kanpur)
7. IIT-Roorkee (Indian Institute of Technology , Roorkee)
8. AIIMS , New Delhi (All India institute of medical sciences)
9. IIT-Guwahati (Indian Institute of Technology , Guwahati)
10. TIFR (Tata Institute of fundamental Research)
यदि आप यहाँ तक आ गए है तो अवश्य ही आपने इस blog (Research institutes of India) को अपना कीमती समय प्रदान किया है तो अगर आपको यह blog (Top 10 research institutes of India) पसंद आया तो please इसे like करे और comment करके बताये की blog (Research institutes of India) कैसा लगा और इसे हो सके उतना इसे अपने दोस्तों और परिवार में share करें।