Top colleges for engineering in India | टॉप 10 इंजीनियरिंग के कॉलेज | Top 10 colleges of engineering in India | टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज
इस आर्टिकल में हम भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलज/संस्थानों (Top colleges for engineering in India) के बारे में जानेंगे।
भारत में बड़ी संख्या में इंजीनियर और बड़ी संख्या में इंजीनियरिंग संस्थान है। भारत में प्रति वर्ष 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थी इंजीनियरिंग ग्रेजुएट होते हैं। भारत में करीबन 3500+ इंजीनियरिंग कॉलेज/संस्थान , 3000+ पॉलिटेक्निक कॉलेज/संस्थान और 200+ आर्किटेक्चर संस्थान है। उन लाखों इंजीनियरिंग ग्रेजुएट में करीबन 6% इंजीनियर्स राष्ट्रीय स्तर के संस्थान जो की संसद एक्ट द्वारा बनाए गए हैं। जैसे IITs , NITs और IIITs से ग्रेजुएट होते हैं।
बाकी के 92% से अधिक विद्यार्थी निजी इंजीनियरिंग कॉलेज/संस्थानों से ग्रेजुएट होते है।
सभी कॉलेज/संस्थानों को AICTE से अनुमति के बाद ही उन संस्थानों में शिक्षा देने की अनुमति होती है। यदि कोई इंजीनियरिंग करने की इच्छा करता है तो उसे अवश्य ही भारत के सबसे ऊंचा संस्थानों के बारे में पता होना चाहिए। तो आइए जानते हैं (Top 10 colleges of engineering in India) भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज/संस्थान।
Top colleges for engineering in India – टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज
1) IIT-B (Indian institute of technology , Bombay)
IIT-B एक सार्वजनिक तकनीकी विश्वविद्यालय है जो कि मुंबई के पवई ,महाराष्ट्र में स्थित है। IIT-B की स्थापना 1958 में की गई थी। IIT-B का पहला बैच 100 विद्यार्थियों का था। यह संस्थान पवई में 2.2 km से ज्यादा क्षेत्रफल में बनाया गया है। इसमें 2 , 4 , और 5 साल के प्रोग्राम के कोर्सेज हैं। इसे एनआईआरएफ (NIRF) द्वारा भारत में 3 रैंक दिया गया है।
FEE : 2.5 लाख/वर्ष (B.tech) , 20 हजार/सेमस्टर (M.sc)
Courses : CSE , EEE , ECE , Mechanical engineering और आदि।
Website : www.iitb.ac.in
2) IIT-D (Indian Institute of Technology , Delhi)
IIT-D भी एक सार्वजनिक तकनीकी विश्वविद्यालय है जो कि साउथ दिल्ली के हौज़ खास में स्थित है। IIT-D की स्थापना 1961 की गई थी। इस संस्थान के कैंपस के क्षेत्रफल 320 एकर और 1.3 km है। इसे भारत मे 2 रैंक दिया गया है।
Degree : B.sc , M.sc , B.tech , M.tech , P.hd , MBA
Admission : IIT-JEE और , JEE Advanced entrance (B.tech) , IIT-JAM (M.sc) , GATE (M.tech और P.Hd) CAT (MBA)
FEE : 8-10 लाख कुल (B.tech) , 50 हजार कुल (M.sc)
Courses : CSE , EEE , ECE , Mechanical engineering और आदि।
Website : home.iitd.ac.in
3) IIT-Madras (Indian Institute of Technology , Madras)
IIT-Madras एक सार्वजनिक तकनीकी विश्वविद्यालय है जो कि तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित है। IIT-Madras की स्थापना 1959 की गई थी। इसकी स्थापना पश्चिम जर्मन सरकार द्वारा की गई थी। इसके पहले बैच में 120 विद्यार्थी थे। इस संस्थान के कैंपस का क्षेत्रफल 2.5 km है। इसे भारत मे 1 रैंक दिया गया है।
Degree : B.sc , M.sc , B.tech , M.tech , P.hd , MBA
Admission : IIT-JEE और , JEE Advanced entrance (B.tech) , IIT-JAM (M.sc) , GATE (M.tech और P.Hd) CAT (MBA)
FEE : 1.2 लाख/वर्ष (B.tech) , 56 हजार कुल (M.sc)
Courses : CSE , EEE , ECE , Mechanical engineering और आदि।
Website : www.iitm.ac.in
4) IIT-Kanpur (Indian Institute of Technology , Kanpur)
IIT-Kanpur भी एक सार्वजनिक तकनीकी विश्वविद्यालय है जो कि उत्तर प्रदेश के कानपुर के कल्यानपुर में स्थित है। IIT-kanpur की स्थापना 1959 में की गई थी। इसकी स्थापना में 9 US research विश्वविद्यालयों ने मदद की थी। यह भारत का पहला संस्थान था जो Computer science की शिक्षा दे सकता था। इसे भारत मे NIRF द्वारा 4 रैंक दिया गया है।
Degree : B.sc , M.sc , B.tech , M.tech , P.hd , MBA
Admission : IIT-JEE और , JEE Advanced entrance (B.tech) , IIT-JAM (M.sc) , GATE (M.tech और P.Hd) CAT (MBA)
FEE : 1.1 लाख/सेमस्टर (B.tech) , 32 हजार/वर्ष (M.sc)
Courses : CSE , EEE , ECE , Mechanical engineering और आदि।
Website : www.iitk.ac.in
5) IIT-KGP (Indian Institute of Technology , Kharagpur)
IIT-KGP भी एक सार्वजनिक तकनीकी विश्वविद्यालय है जो कि पश्चिम बंगाल के खरगपुर में स्थित है। IIT-kgp की स्थापना 1951 में की गई थी। यह भारत का सबसे पहला IIT है। इसके कैंपस का क्षेत्रफल 8.7 km है। इसे भारत मे NIRF द्वारा 5 रैंक दिया गया है।
Degree : B.sc , M.sc , B.tech , M.tech , P.hd , MBA
Admission : IIT-JEE और , JEE Advanced entrance (B.tech) , IIT-JAM (M.sc) , GATE (M.tech और P.Hd) CAT (MBA)
FEE : 1.4 लाख/सेमस्टर (B.tech) , 30 हजार/वर्ष (M.sc)
Courses : CSE , EEE , ECE , Mechanical engineering और आदि।
Website : www.iitkgp.ac.in
6) IIT-Roorkee (Indian Institute of Technology , Roorkee)
IIT-Roorkee भी एक सार्वजनिक तकनीकी विश्वविद्यालय है जो कि उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में स्थित है। IIT-Roorkee की स्थापना 1949 में की गई थी लेकिन इसे पहेले थॉमसन कॉलेज ऑफ सिविल इंजीनियरिंग के नाम से जाना जाता था जिसकी स्थापना 1847 में की गई थी जिसे बाद में बदल कर IIT बना दिया गया था। यह एशिया का सबसे पुराना तकनीकी संस्थान है। इसके कैंपस का क्षेत्रफल 1.48 km है। इसे भारत मे NIRF द्वारा 6 रैंक दिया गया है।
Degree : B.sc , M.sc , B.tech , M.tech , P.hd , MBA
Admission : IIT-JEE और , JEE Advanced entrance (B.tech) , IIT-JAM (M.sc) , GATE (M.tech और P.Hd) CAT (MBA)
FEE : 1.24 लाख/सेमस्टर (B.tech) , 26 हजार/वर्ष (M.sc)
Courses : CSE , EEE , ECE , Mechanical engineering और आदि।
Website : www.iitr.ac.in
7) IIT-Guwahati (Indian Institute of Technology , Guwahati)
IIT-Guwahati एक सार्वजनिक तकनीकी विश्वविद्यालय है जो कि असम के गुवाहाटी के उमंगों क्षेत्र में स्थित है। IIT-guwahati की स्थापना 1994 में की गई थी। यह भारत का 6 IIT है जिसकी स्थापना की गई थी। इसके कैंपस का क्षेत्रफल 2.8 km है। इसे भारत मे NIRF द्वारा 7 रैंक दिया गया है।
Degree : B.sc , M.sc , B.tech , M.tech , P.hd , MBA
Admission : IIT-JEE और , JEE Advanced entrance (B.tech) , IIT-JAM (M.sc) , GATE (M.tech और P.Hd) CAT (MBA)
FEE : 1.48 लाख/सेमस्टर (B.tech) , 35 हजार/वर्ष (M.sc)
Courses : CSE , EEE , ECE , Mechanical engineering और आदि।
Website : www.iitg.ac.in
8) IIT-Hyderabad (Indian Institute of Technology , Hyderabad)
IIT-Hyderabad भी एक सार्वजनिक तकनीकी विश्वविद्यालय है जो कि तेलेंगाना के संगरेड्डी जिले में स्थित है। IIT-Hyderabad की स्थापना 2008 में की गई थी। IIT-H की स्थापना शिक्षा मंत्रालय द्वारा की थी। इसके कैंपस का क्षेत्रफल 2.33 km है। इसे भारत मे NIRF द्वारा 8 रैंक दिया गया है।
Degree : B.sc , M.sc , B.tech , M.tech , P.hd , MBA
Admission : IIT-JEE और , JEE Advanced entrance (B.tech) , IIT-JAM (M.sc) , GATE (M.tech और P.Hd) CAT (MBA)
FEE : 1.4 लाख/सेमस्टर (B.tech) , 30 हजार/वर्ष (M.sc)
Courses : CSE , EEE , ECE , Mechanical engineering और आदि।
Website : iith.ac.in
9) NIT-Trichy (National Institute of Technology , Tiruchirappalli)
NIT-trichy भी एक सार्वजनिक तकनीकी विश्वविद्यालय है जो कि तमिलनाडू के तिरुचिरापल्ली में स्थित है। NIT-trichy की स्थापना 1964 में की गई थी। इसकी स्थापना एक क्षेत्रीय तकनीकी कॉलेज से की गई थी जिसे बाद में NIT का नाम दिया गया। इसके कैंपस का क्षेत्रफल 3.2 km है। इसे भारत मे NIRF द्वारा 10 रैंक दिया गया है।
Degree : B.sc , M.sc , B.tech , M.tech , P.hd , MBA
Admission : IIT-JEE और , JEE Advanced entrance (B.tech) , IIT-JAM (M.sc) , GATE (M.tech और P.Hd) CAT (MBA)
FEE : 1.62 लाख/सेमस्टर (B.tech) , 33 हजार/पहेले वर्ष (M.sc)
Courses : CSE , EEE , ECE , Mechanical engineering और आदि।
Website : www.nitt.edu
10) NIT-Karnataka(National Institute of Technology , Karnataka)
NIT-K भी एक सार्वजनिक तकनीकी विश्वविद्यालय है जो कि मंगलोर के सुरथककल में स्थित है। NIT-K की स्थापना 1960 में की गई थी। इसके कैंपस का क्षेत्रफल 1.2 km है। इसे भारत मे NIRF द्वारा 9 रैंक दिया गया है।
Degree : B.sc , M.sc , B.tech , M.tech , P.hd , MBA
Admission : IIT-JEE और , JEE Advanced entrance (B.tech) , IIT-JAM (M.sc) , GATE (M.tech और P.Hd) CAT (MBA)
FEE : 5.48 लाख कुल (B.tech) , 42 हजार/पहेले वर्ष (M.sc)
Courses : CSE , EEE , ECE , Mechanical engineering और आदि।
Website : www.nitk.ac.in
Top 10 colleges of engineering in India – टॉप 10 इंजीनियरिंग के कॉलेज
यदि आप यहाँ तक आ गए है तो अवश्य ही आपने इस blog (Top colleges for engineering in India) को अपना कीमती समय प्रदान किया है तो अगर आपको यह blog (Top 10 colleges of engineering in India) पसंद आया तो please इसे like करे और comment करके बताये की blog (Top colleges for engineering in India)कैसा लगा और इसे हो सके उतना इसे अपने दोस्तों और परिवार में share करें।